Posts

ऑब्जर्वर ने किया स्ट्रांग रूम एवं बूथों का निरीक्षण

Image
 पीरटांड़( गिरिडीह)-- पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम एवं मतदान बूथों में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी का अवलोकन मंगलवार को जेनरल ऑब्ज़र्वर अशिता मिश्रा के द्वारा किया गया ।जिसमे बूथों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था ,शौचालय,बिजली ,पानी ,रैंप आदि सुविधाओं शामिल है।इस दरम्यान मंजूर आलम अर्बन प्लानर ,नगर निगम,साथ में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज मराण्डी, प्रखण्ड पंचायती राज समन्वयक सचिन कुमार ,जेई अमित सिन्हा ,पंचायत सेवक दिनेश्वर महतो भी उपस्थित  थे। इस दौरान इन्होंने +2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पीरटांड़,मध्य विद्यालय चिरकी ,उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिशुनपुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलूआपहाड़ी ,प्राथमिक विद्यालय घाटाडीह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मधुबन ,मध्य विद्यालय कर्णपुरा,मध्य विद्यालय पालगंज,उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरना,मध्य विद्यालय खरपोक ,मध्य विद्यालय खुखरा ,मध्य विद्यालय बरियारपुर ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंडरिया टांड , महेशलिट्टी,जमडीहा ,प्राथमिक विद्यालय बरवा डीह,मोना टांड ,मध्य विद्यालय हरला डीह,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझलाडीह,आदि बूथों का निरीक

झारखंड मुक्ति मोर्चा की चुनावी सभा,कल्पना सोरेन पहुंची पीरटांड़।दर्जनों लोगों ने थामा जेएमएम का दामन

Image
 पीरटांड़ (गिरिडीह)--गिरिडीह विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने पीरटांड़ के पालगंज एवं सोबरणपुर में चुनाव प्रचार किया ।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को दोपहर   हेलीकॉप्टर से कल्पना सोरेन पीरटांड़ के पालगंज स्थित धावाटांड मैदान में पहुंची ।जहां भारी संख्या में जेएमएम कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे।जेएमएम प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू के पक्ष में प्रचार करते हुए कल्पना सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कही  झारखंड में 20 वर्षो तक बीजेपी ने शाशन किया लेकिन विकास नही हुआ।जब से जेएमएम की सरकार बनी है तब से झारखण्ड का विकास तेजी से हुआ है।कहि पीरटांड़ के नाम से पहले लोग डरते थे लेकिन पीरटांड़ में ऐसा नही है।यहां सड़को का जाल बिछाया गया है।बिजली की व्यवस्था सही हुई है।हमारी सरकार ने गरीबों, किसानों आदि को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है।हमारी सरकार ने गिरिडीह में रिंग रोड दिया है।गरीबो के लिए हरा राशन कार्ड,रहने के लिए अबुआ आवास,महिलाओं के लिए मैया संम्मान योजना के तहत 1 हजार रुपए की समान राशि दिया जो दिसंबर से

गिरिडीह विधानसभा चुनाव 14 प्रत्याशी मैदान में। पीरटांड़ के पाँच प्रत्याशी।

Image

चुनाव को लेकर बीडीओ ने किया बूथों एवं कलस्टरों का निरीक्षण

Image
  निरीक्षण करते बीडीओ पीरटांड़ ( गिरिडीह)--विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर  पीरटांड़ बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के कई कलस्टरों एवं बूथों का निरीक्षण किया।साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।तथा सभी बूथों एवं कलस्टरों में बिजली एवं पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।बताते चले कि इस दरम्यान उन्होंने मध्य विद्यालय खुखरा, उच्च विद्यालय सोबरनपुर, उच्च विद्यालय पोखरना,मध्य विद्यालय खम्बरबाद आदि  क्लस्टर एवं बूथों का निरीक्षण किया गया।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान कर्मी एवं वोट डालने आने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे लेकर सम्बंधित अधिकारी को कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया।बीडीओ ने कहा कि सभी बूथों पर व्यवस्था का आकलन कर सबकुछ दुरुस्त किया जा रहा है।मौके पर बीडीओ के अलावे नाजीर अविनाश कुमार,जेई अमित सिन्हा, रोजगार सेवक सहित  कई लोग उपस्थित थे।

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

Image
  पीरटांड़--गिरिडीह विधानसभा चुनाव में इस बार पीरटांड़ से भी कुछ उम्मीदवार ने चनाव में उतरने का फैसला कर सभी को चोंका दिया है।हालांकि पीरटांड़ से कई नेताओं ने चुनाव लड़ने का मन तो बनाया हुआ है लेकिन खुलकर केवल अभी तक एक ही युवा प्रत्याशी कैसर जमाल ने अपना प्रचार शुरू किया है।कैसर जमाल ने बताया कि अभी तक प्रखण्ड  के क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का बहुत अभाव है।यहाँ विकास का कार्य बहुत ही कम हुआ है।शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था,बिजली,पानी आदि की स्थिति खराब है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है।बताते चले कि कैसर जमाल की शिक्षा स्नातक तक हुई है।  

पीरटांड़ प्रशासन एकादश तथा पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन

Image
पीरटांड़ (गिरिडीह)--स्वीप अभियान के तहत गुरुवार को पीरटांड़ प्रखण्ड स्थित फुटबॉल मैदान मे  पत्रकार एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस रोमांचक मैच में परिणाम बराबरी पर रहा।बताते चले कि इस मैच में टॉस प्रशासन एकादश ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए।वही पत्रकार एकादश की ओर से भी सात विकेट के नुकसान पर 82 रन ही बने।जिससे दोनों का मुकाबला टाई हो गया।   पत्रकार एकादश को जीत के लिए अंतिम ओवर में  आठ रन की आवश्यकता थी लेकिन टीम 7 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया।प्रखंड प्रशासन टीम की ओर से बीडीओ मनोज मरांडी ने शानदार गेंदबाजी की ओर एक विकेट लिए।अन्य खिलाडियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।खिलाड़ियों में प्रशासन की ओर से बीडीओ मनोज कुमार मरांडी,सीओ गिरिजानंद किस्कू,नाजीर अविनाश कुमार, आर्यन कुमार,सुमित,दिनेश कुमार,पत्रकार एकादश की ओर से भोला पाठक,देवेश बक्सी,गौरव भक्त,सिकन्दर सिंह,अजय भंडारी,राजीव पांडेय,लालू यादव,बिक्की सचिन,लुइस गुप्ता, कुमार,दिलीप सहित अन्य लोग थे।इस दरम्यान स्वीप कार्यक्रम को लेकर बीडीओ ने सपथ भी द

पीरटांड़ में विधायक ने सात सड़को का किया शिलान्यास

Image
शिलान्यास करते विधायक पीरटांड़/--- गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सोमवार को पीरटांड़ प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत सवा ग्यारह करोड़ की लागत से सात नई सड़क योजना का शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान विधायक ने सबसे पहले मुख्य पथ से  चंपानगर तक जानेवाली सड़क का शिलान्यास किया।इसके बाद घोरचांची,पथलजोर,देवानडीह खवासटांड,केंदुआडीह, लुकुरवा सहित कई स्थानों में शिलान्यास किया गया।इस दौरान मौजूद ग्रामीणों से विधायक ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण कैसा हो रहा है ये देखना सबसे पहले ग्रामीणों का दायित्व है।क्योंकि जब ऐसे इलाकों में सड़क निर्माण होता है जहां कभी आवागमन की सुविधा नहीं रहा है, तो ग्रामीण अपनी योजनाओं पर खुद नजर रखे, और एक गड़बड़ी भी दिखने पर उन्हें बताए।अधिकारी को विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का खास ध्यान रखना को भी निर्देश दिया।शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीरटांड़ प्रमुख सबिता टुडू,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।मौके पर युवराज महतो,नीलकंठ महतो, ताज हुसैन,कर्मबीर पंडा, बड़कू मुर्मू,सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।