पीरटांड़ में विधायक ने सात सड़को का किया शिलान्यास

शिलान्यास करते विधायक
पीरटांड़/--- गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सोमवार को पीरटांड़ प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत सवा ग्यारह करोड़ की लागत से सात नई सड़क योजना का शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान विधायक ने सबसे पहले मुख्य पथ से  चंपानगर तक जानेवाली सड़क का शिलान्यास किया।इसके बाद घोरचांची,पथलजोर,देवानडीह खवासटांड,केंदुआडीह, लुकुरवा सहित कई स्थानों में शिलान्यास किया गया।इस दौरान मौजूद ग्रामीणों से विधायक ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण कैसा हो रहा है ये देखना सबसे पहले ग्रामीणों का दायित्व है।क्योंकि जब ऐसे इलाकों में सड़क निर्माण होता है जहां कभी आवागमन की सुविधा नहीं रहा है, तो ग्रामीण अपनी योजनाओं पर खुद नजर रखे, और एक गड़बड़ी भी दिखने पर उन्हें बताए।अधिकारी को विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का खास ध्यान रखना को भी निर्देश दिया।शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीरटांड़ प्रमुख सबिता टुडू,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।मौके पर युवराज महतो,नीलकंठ महतो, ताज हुसैन,कर्मबीर पंडा, बड़कू मुर्मू,सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज