नदियों में पुल नही होने से जनता परेशान
पीरटांड़--पीरटांड़ में सड़क की समस्या को तो दूर करने का प्रयास किया तो जा रहा है।भले ही कई सड़को का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण नही हो रहा है लेकिन चारों ओर सड़को का जाल बिछाया जा रहा है।लेकिन यहाँ की सुदूरवर्ती क्षेत्रों की सड़कों के अलावे जो मुख्य समस्या है वो है पुल की।यहां की नदियों में पुल का नही होना सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही।खासकर बरसात में तो दूसरे गांव मे जाना भी बंद हो जाता है।इधर शुक्रवार को एक ताजा घटना घटी एक बाइक सवार खुखरा जाने के लिए चिरकिया नदी पार करने वक्त संतुलन खो बैठा ओर वो नदी में गिर पड़े।स्थानीय लोगो की मदद से काफी मसकद के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया।उन्होंने बताया कि खुखरा में पैक्स का चुनाव कराने के लिए जा रहे थे।
Comments
Post a Comment