सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल
घायल युवक |
गिरिडीह// -- सोमवार को सड़क हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए।जिसमे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।घटना गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित बड़ाकर पुल में ही हुई।घटना के वक्त उपस्थित स्थानीय युवकों एवं एक घायल के परिचित के सहयोग से घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।घायलों की पहचान छोटू पंडित एवं गोविंद मंडल के रूप में हुई है जो गांडेय प्रखंड के रहने वाले हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है दोनों युवक बाइक से गिरिडीह की ओर जा रहे थे।अचानक पुल के पास अनियंत्रित होने से दोनों युवक गिर पड़े जिससे एक व्यक्ति को सर में चोट लगी जबकि दूसरे को हाथ पैर आदि जगहों में छोटे आई।
Comments
Post a Comment