कायस्थों का होली मिलन समारोह 28 को
जिला कोषाध्यक्ष आरकेवी |
गिरिडीह// -- पीरटांड़ में कायस्थ समाज की संस्था राष्ट्रीय कायस्थवृंद के द्वारा एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष विशाल गौरव ( बम) ने की। इन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कायस्थ बृंद गिरिडीह की ओर से 28 फरवरी मंगलवार को जेपी नगर स्थित चित्रांश भवन, गिरिडीह में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कहा कि संस्था की ओर से हर वर्ष होली के अवसर पर समारोह आयोजित किया जाता है। उन्होंने समाज के सभी महिला, पुरुष एवं बच्चे से अपील करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने की बात कही।
Comments
Post a Comment