बिजली चोरी करनेवालों की बिजली विभाग ने बिजली लाइन काटी


झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा लगातार अवैध बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।लेकिन बिजली चोरी करनेवाले पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।इधर गिरिडीह जिला स्थित पीरटांड़ के पालगंज पंचायत मे गुरुवार को आधे दर्जन अवैध तरीक़े से बिजली उपयोग कर रहे लोगों की बिजली कनेक्शन काट दी गई।साथ ही इन लोगो को बिजली कनेक्शन लेने की हिदायद भी दी।कहा कि बिजली चोरी करते हुए दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच कई लोगो ने बिजली बिल का बकाया  जमा किया ।इधर कई लोगों ने कहा कि जिसका बिजली कनेक्शन लिया गया है लेकिन पिछले कई महीनों से बिजली बिल नही मिल रहा है।इनलोगो ने विभाग से मांग की है कि उनका बिजली बिल सुचारू रुप से जारी किया जाय।मौके पर बिजली विभाग के दिलीप विश्कर्मा,डालेश्वर महतो,गणेश भंडारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल