ऋजु बालिका तीर्थ क्षेत्र में समवशरण मंदिर का होगा प्रतिष्ठा

गिरिडीह--भगवान महावीर स्वामी के कैवल्य ज्ञान स्थली ऋजुबालिका तीर्थ में शमवशरण जिन मंदिर की प्रतिष्ठा होने जा रहा है।इसकी प्रतिष्ठा आचार्य श्री मद विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी करेंगे।इसके लिए ऋजुबालिका तीर्थ में चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।कार्यक्रम का आयोजन 9 फरवरी से 13 फरवरी तक किये जायेंगे।इसके आयोजन को ले भव्य तैयारी की जा रही है। प्रबंधक नेमचंद महतो तथा अमित गौतम ने बताया कि आचार्य जी के साथ गुरुवार को 12 मंडली साधु साध्वी यहां पहुंचने वाले हैं।महाराज साहब श्री संघ सहित चेन्नई से पैदल यात्रा कर ऋजुबालिका तीर्थ पधार रहे हैं।सभी का गुरुवार को ऋजुबालिका तीर्थ में मंगल प्रवेश होगा।हालांकि यहां मंदिर प्रतिष्ठा की विधि विधान शुरू हो गयी है।पूरे कार्यक्रम आयोजन को लेकर जिन मंदिर बन कर तैयार हो चुका है वहीं आकर्षक पंडाल, तोरण द्वार आदि बनाया गया है।मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर चार फरवरी को ही ज्वार रोहन का कार्य हो गया है और पूजन विधि शुरू हो गयी है।*
*कहाँ है ऋजुबालिका तीर्थ क्षेत्र-- गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित बराकर नदी के किनारे जहां भगवान महावीर स्वामी जी को केवल्य ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इसी वजह से यहां मंदिर का निर्माण हुआ था।वर्ष 2002 में आचार्य सूरीश्वर जी महाराज ने शमवशरण मंदिर की नींव रखी थी।जिस मंदिर का निर्माण पूर्ण होने पर वे 20 वर्ष बाद यहां चेन्नई से ऋजुबालिका आ रहे हैं जहाँ मंदिर का प्रतिष्ठा होगी।प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत 11 फरवरी को दीक्षा कल्याणक के तहत वरगोडा निकाली जाएगी जबकि 12 फरवरी को महामंगलकारी प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा।जबकि 13 फरवरी को द्वार उद्घाटन व संक्रांति महोत्सव के आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।पूरा कार्यक्रम जैन स्वेताम्बर सोसायटी मधुबन की आज्ञा से जिन कल्याण तीर्थ उधार ट्रस्ट चेन्नई के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल