ऋजुबालिका तीर्थ पहुंचे आचार्य श्री नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज,प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू



 गिरिडीह//-- गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित बड़ाकर नदी के तट पर भगवान महावीर स्वामी जी के कैवल्य ज्ञान स्थान ऋजुबालिका में श्री समवशरण जिन मंदिर जी की प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को आचार्य श्री नित्यानंद सूरिश्वर जी महाराज साहब अपने  साधु - साध्वी जी के साथ ऋजुबालिका तीर्थ पहुंचे।जहां महाराज श्री का भव्य मंगल प्रवेश हुआ।इसके साथ ही महाराज श्री के सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी का पंच कल्याणक महोत्सव की शुरुआत हो गई। ।




वहीं कार्यक्रम की शुरूवात भगवान महावीर की च्वयन कल्याणक महोत्सव के साथ हुई।बताते चलें कि महाराज साहब श्रीसंघ सहित चेन्नई से पैदल यात्रा कर ऋजुबालिका तीर्थ बराकर पधारे  हैं जहां भगवान महावीर स्वामी जी के कैवल्य ज्ञान स्थान पर श्री समवशरण जिन मंदिर जी की प्रतिष्ठा होगी।यह कार्यक्रम 13 फरवरी तक चलेगी। बताया जाता है कि 20 वर्ष बाद महाराज श्री का आगमन ऋजुबालिका तीर्थ में हुआ है।जहां दूर दूर से जैन समुदाय के श्रद्धालु का आगमन हो रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज