वन विभाग ने छापेमारी कर वन्य प्राणी के तस्कर करने वाले चार तस्करों को किया गिरफ्तार

गिरिडीह//-- वन्य प्राणी और उसके कीमती अंग के तस्करी में शामिल चार तस्करों को गिरिडीह वन प्रमंडल ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से वन्य प्राणी के कुछ अंग और दो बाईक बरामद करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार  तस्करों में डुमरी निवासी साजन कुमार, निमियाघाट के पोरदाग निवासी श्मसुल ,पालगंज निवासी भीम मल्लाह तथा सिहोडीह निवासी सुमन कुमार शामिल है। गिरफ्तार  तस्करों के पास से करीब डेढ़ लाख से अधिक मूल्य के पेगोंलिन यानि व्रजकीट के अंग बरामद किए गए है। जानकारी के अनुसार वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल को मिले गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात सदर रेंजर एस. के रवि ने अपने टीम के साथ वन्य प्राणियों के सेफजोन पारसनाथ पहाड़ इलाके में छापेमारी किया। मामला वन्य प्राणियों की हत्या से जुड़ा था। लिहाजा, रेंजर ने भी बगैर देर किए अपनी टीम के साथ पारसनाथ पहाड़  में छापेमारी किया। और उसी स्थान पर छापा मारा, जहां की सूचना डीएफओ को मिला था। और छापेमारी भी ऐन वक्त पर किया गया, जब तस्कर पारसनाथ पहाड़ में पेगौंलिन को मारकर उसके अंग को अलग-अलग कर रहे थे। इसी दौरान टीम ने छापेमारी कर तस्करों को दबोचा। और उसके पास से पैगोंलिन के कीमती अंग भी बरामद कर लिए। बताया जाता है कि तस्करों का कनेक्शन नेपाल और नागालैंड समेत कई दुसरे देशों से जुड़ हुए है। जहां पैंगोंलिन समेत कई और वन्य प्राणियों के अंग की कीमत काफी अधिक मिलती है। गिरफ्तार  तस्करों के साथ नेपाल और नागालैंड के कई और तस्कर इनके गिरोह से जुड़ हुए बताएं जा रहे है। जो इन तीनों से लाखों रुपए देकर अंग की खरीदारी करते है। रेंजर के अनुसार तस्कर पिछले कई सालों से वन्य प्राणियों की हत्या कर उनके अंग और खाल को दुसरे देशों के तस्करों को आपूर्ति किया करते थे।छापेमारी अभियान में वनरक्षी सूरज चौधरी, अक्षय सिन्हा सहित कई शामिल थे।


Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल