विराट दिव्यांग कैम्प व नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
नई दिल्ली//--- श्री दिगम्बर जैन अजित नाथ बड़ा मंदिर, महरौनी में एक विराट दिव्यांग कैम्प व नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शांति निकेतन इंटर कॉलेज के अध्यक्ष डा. सतेन्द्र मलैया ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा कि वे ही मानव ऐसे सेवा कार्य कर सकते हैं जिनके मन में दूसरों के प्रति संवेदनाएं जाग्रत होती हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के मंत्री प्रमोद सिंघई ने की । तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह कैम्प जिनेन्द्र जैन की स्मृति में पूनम जैन व आयूष जैन परिवार, दिल्ली के सहयोग से लगाया गया जिसमे 45 दिव्यांगों का कृत्रिम अंग (हाथ व पैर ), पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स व बैसाखियां, आर्थोशूज, स्टिक आदि का चयन कर नाप लिया गया । इसी प्रकार 14 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने हेतु चयन किया गया । यह सभी सहायक उपकरण 19 मार्च को प्रदान किए जाएंगे । इस अवसर पर मंदिर समिति को एक व्हील चेयर भी प्रदान की गई। संयोजक समकित जैन के अनुसार विशेष नेत्रालय की टीम द्वारा 60 नेत्र रोगियों की जांच कर 25 रोगियों को मोतियाबिंद के नि:शुल्क आपरेशन हेतु चयन किया गया । कार्यक्रम के सम्पन्न कराने में परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, रविन्द्र जैन, शशांक जैन, नीलू जैन व जैन समाज ने भरपूर सहयोग दिया।
Comments
Post a Comment