|
विसर्जन में शामिल महिलाएं |
पीरटांड़-- पीरटांड़ प्रखण्ड के पालगंज में माहुरी समाज द्वारा मनाई जा रही अपने कुलदेवी माँ मथुरासिनी पूजा शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गई।बताते चले की बुधवार को माहुरी समाज के द्वारा पूजा को लेकर कलश यात्रा सह जलयात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में समाज की महिलाएं,पुरुष सहित ग्रामीण भी शामिल हुए। कलश यात्रा के बाद विधिवत तरीके से माँ मथुरासिनी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। पूजा के पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया।वही रात्रि में भक्ति जागरण तथा झांकी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर गिरिडीह से आये जागरण मंडली ने उपस्थित लोगों को भक्ति गाने पर मन मोह लिया।वही शुक्रवार को हवन पूजन के बाद मां की प्रतिमा विसर्जन के साथ पूजा सम्पन्न हुई। पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष आशीष सेठ,प्रह्लाद राम,आकाश गुप्ता,अंकित गुप्ता,गौरव राम,शुभम राम,अमन गुप्ता,नितेश चरनपहाडी ,धीरज राम, पंडित प्राण बल्लभ भक्त, छेदी राम,दुखन राम,आशुतोष राम,रंजीत गुप्ता,श्रीप्रसाद राम,प्रदीप राम,अमित गुप्ता,सुजीत गुप्ता,गोपाल राम सहित समाज के कई लोगो का सराहनीय योगदान रहा।पूजा में मधुबन, चिरकी से भी समाज के लोग भी शामिल हुए।
Comments
Post a Comment