|
पुरस्कृत करते |
पीरटांड़//--भारतीय नव वर्ष के अवसर पर विक्रम संवत 2080 के आगमन पर चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा बुधवार को जगन्नाथ मंदिर परिसर में ओम खेल का आयोजन किया गया।जिसमें भारी संख्या में बच्चे बच्चियों ने भाग लिया।बालक वर्ग में नितेश कुमार तृतीय,आशीष कुमार द्वितीय ,एवं प्रदीप कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में तृतीय ललिता कुमारी, नेहा कुमारी द्वितीय तथा स्मृति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।।शिक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता रामकिंकर उपाध्याय के द्वारा आयोजित ॐ प्रतियोगिता में विजयी बालक एवं बालिकाओं को 'रामचरितमानस' धार्मिक ग्रन्थ दिया गया।कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी बासुकीनाथ उपाध्याय, मुरारी प्रसाद सिन्हा,रामकिंकर उपाध्याय, रूपेश कुमार बक्सी,आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।साथ ही सभी उपस्थित प्रतिभागियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।शिक्षक रामकिंकर उपाध्याय ने बताया कि भारतीय संस्कृति के अनुसार आज से ही नव वर्ष का आगमन हुआ है।उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वे पॉलीथिन का प्रयोग नही करे।साथ ही पूर्व की भांति झोले का वितरण किया।
Comments
Post a Comment