रामनवमी पूजा को लेकर पीरटांड़ थाना में शांति समिति की बैठक

बैठक में उपस्थित प्रमुख व अन्य
पीरटांड़//-- पीरटांड़ थाना परिसर में रामनवमी पूजा को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें रामनवमी पूजा शांति पूर्ण एवं आपसी सौहार्द्र के साथ मनाने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से पीरटांड़ प्रमुख सबिता टुडू,अवर निरीक्षक गौरव भगत,किशन कुमार उपस्थित थे। वहीं थाना के एएसआई गौरव भगत ने कहा कि पूजा में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नही दे।बैठक में कहा गया कि पूजा में डीजे पर पाबंदी रहेगी साथ ही अश्लील गाना बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से बीजेपी नेता श्याम प्रसाद, बबलू साव, मो.अहिया, मुखिया अनूप राय, बिरजू साव, ग्रीष्म भक्त सहित रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल