हनुमान जयंती मनाने को लेकर समिति गठित

पीरटांड़//-- पीरटांड़ के पालगंज में हनुमान जयंती महोत्सव मनाने को लेकर मथनी चौक स्थित बजरंग मंदिर सह शिव मंदिर प्रांगण में एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी सहदेव पंडित एवं संचालन सिंटू सिंह ने की।बैठक में पूजा एवं जुलूस निकालने तथा सफल बनाने को लेकर ग्रामीणों एवं पूजा समितियों के साथ विचार विमर्श किया गया।साथ ही बैठक में पूजा समिति का गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में रवि रंजन सिन्हा, उपाध्यक्ष देवेश बक्सी, सचिव गौरव राम,उप सचिव भोला साव,कोषाध्यक्ष मयंक बर्णवाल को बनाया गया।वहीं सरंक्षक में रवि रंजन सिंह सिंटू,सुनील रवानी,गौतम गोस्वामी, नकुल साव,अशोक सिंह आदि को बनाया गया सदस्य के रूप में जितेंद्र लाहकार,प्रेम बरनवाल,अमित राम,रोहित सिंह,शिवम कुमार,सूरज साव,विनय कुमार,उपेंद्र लाहकार,रामप्रसाद साव,अभिमन्यु कुमार,मुकेश कुमार,ऋतिक कुमार,छोटी मल्लाह,सुपेश गोस्वामी,दिलीप कुमार ,बिष्णु साव सहित अन्य को बनाया गया।मौके पर मुख्य रूप से रामप्रसाद महतो, गुंजन बक्सी,सुशील कुमार, सुजीत राम, दुर्गा दास राम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज