वार्षिक रथयात्रा का आयोजन
पारसनाथ(गिरिडीह)//-- नई दिल्ली स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, जवाहर पार्क, लक्ष्मी नगर द्वारा वार्षिक रथयात्रा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः अभिषेक व पूजन के पश्चात प्रभु को रथ में सवार किया गया। बैंड बाजे के साथ प्रभु की सवारी जवाहर पार्क, लक्ष्मी नगर से प्रारम्भ होकर आसपास के क्षेत्र, मेनबाजार, , विकास मार्गों से होते हुए वापिस मंदिर में पहुंची जहां भगवान का अभिषेक कर गन्धोदक मस्तक पर लगाया गया । मन्दिर मंत्री प्रवीन जैन के अनुसार इस क्षेत्र का यह जैन मंदिर सबसे प्रचीन है जिसकी स्थापना सन् 1964 में छोटे से चैत्यालय के रूप में की गई थी जो अब भव्य मंदिर बन चुका है । मन्दिर के प्रधान संजय जैन ने बताया कि यहां भगवान पार्श्वनाथ की काले पाषाण की अतिश्यकारी प्रतिमा है जिसके जैन धर्मावलंबी दूर दूर से दर्शन करने आते हैं । रथयात्रा में महिलाएं रंग बिरंगी वेषभूषा में नृत्य करती चल रही थीं । रथयात्रा का मार्ग में विभिन्न लोगों द्वारा स्वागत सत्कार व रथ में विराजमान प्रभु की आरती की गई। इस रथयात्रा में तरुण मित्र परिषद के संस्थापक अशोक जैन, सहसचिव आलोक जैन, मंदिर के उपमंत्री रविन्द्र जैन, शुभम जैन, राजेन्द्र प्रसाद जैन आदि सैकड़ों अनुयायियों ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment