खुखरा थाना क्षेत्र के पलमा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

पीरटाँड़(गिरिडीह)//-पीरटांड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र पलमा में रविवार की देर रात बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।मृतक की पहचान देवीलाल किस्कू उम्र लगभग 26 वर्ष पिता मोहन किस्कू के रूप में हुई है।घटना के संबंध में हरलाडीह ओपी प्रभारी अजय सोय ने बताया कि बाइक पर सवार दो युवक देवीलाल किस्कू एवं संदीप किस्कू अपने घर से सामान खरीदने के लिये जा रहा था इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से देवीलाल की मौत घटना स्थल पर ही हो गई वही साथ मे दूसरे व्यक्ति बाल बाल बच गया।वही ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है।घटना की सूचना पर हरलाडीह ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सोमवार को गिरिडीह सदर भेज दिया।वहीं मृतक के परिजनों ने ओपी में मामला दर्ज करवा दिया है।बताते चलें कि पीरटांड़ में छोटे छोटे लड़के भी काफी रफ्तार में  ट्रैक्टर चलाते हैं।इस प्रकार की घटना इसके पूर्व भी बालू लदे ट्रैक्टर से हो चुकी हैं।पीरटांड़ में अवैध बालू का उठाव थमने का नाम नही ले रहा है।पीरटांड़ के बराकर नदी के घाटों से लगातार बालू का अवैध खनन जारी है।रात के समय इन घाटों से कई ट्रैक्टर गाड़ियां बालू का उठाव कर धनबाद में ऊंचे दामों में  भेजा जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज