मिजिल्स रूबेला टीकाकरण का बीडीओ एवं सीओ ने किया निरीक्षण


टीका करण का निरीक्षण करते पदाधिकारी
पीरटांड़(गिरिडीह)//-- पीरटांड प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में  मीजिल्स रूबेला टीका करण का अभियान चलाया जा रहा है ताकि बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सके।इस दरम्यान शनिवार को पीरटांड़ बीडीओ दिनेश कुमार एवं सीओ विनय प्रकाश तिग्गा ने  टीकाकरण केम्प का निरीक्षण किया । बताते चले कि मधुबन स्थित सिंहपुर स्कूल एवं कुम्हारललो के कबरियाबेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र बीडीओ दिनेश कुमार एवं सीओ विनय प्रकाश तिग्गा द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने देखा कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं स्कूल में 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को मीजिल्स रूबेला टीकाकरण दिया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बताया कि पूरे जिले में मिजिल्स रुबेला अभियान के तहत टीका नौ माह से 15 सालतक के सभी बच्चों को स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाया जा रहा है। टीका उन बच्चों को भी लगाया जाएगा, जिन्हें एमआर का टीका लगाया जा चुका है।मीजिल्स रूबैला का टीका सुरक्षित है डरने की बात नही है।इस टिका का 40 वर्षों से इसका उपयोग किया जा रहा है।बताया कि खसरा वायरस जनित जानलेवा रोग है। इसमें बुखार, खांसी, जुकाम, आंखें लाल होना आदि लक्षण दिखते हैं। किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी, तेज बुखार और गर्भावस्था में यह टीका नहीं लगाया जाता है।साथ ही पदाधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दीया गया।

Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल