बालू लदे छह ट्रैक्टर जब्त,ज़िला खनन निरीक्षक एवं पीरटांड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

जब्त ट्रैक्टर
पीरटांड़(गिरिडीह)---पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत के घोरचांची में अवैध बालू उठाव पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है।गुप्त सूचना के आधार पर  शनिवार की सुबह जिला खनन निरीक्षक पदाधिकारी अभिजीत मजूमदार और पीरटांड थाना प्रभारी डिलशन विरुआ ने बड़ाकर नदी से अवैध बालू का उत्खनन कर ले जा रहे आधा दर्जन ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना ले आई है। मामले की जानकारी देते हुए पीरटांड थाना प्रभारी डिलशन बीरुआ ने बताया की वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।  बालू माफियाओं के खिलाफ चलाये गए इस विशेष अभियान में  अवैध तरीके से खनन कर बालू ले जा रहे 6 ट्रेक्टर को जप्त किया गया है।हालांकि इस बीच ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा।जिला खनन निरीक्षक अभिजीत मजूमदार के निगरानी में यह कार्रवाई की गई जिसमे घोरचांची से आधा दर्जन ट्रैक्टर को जब्त किया गया।साथ ही गाड़ी नम्बर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर  टैक्टर चालक एवं टैक्टर मालिक के ऊपर कारवाई की प्रक्रिया की जा रही है।थाना प्रभारी  ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बालू का अवैध उत्खनन कर अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा है।जिस आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के बाद बालू माफिया में हड़कंप सा मच गया है।बताते चले कि पीरटांड के बड़ाकर नदी के विभिन्न घाटो से बालू का अवैध उत्खनन लगातार जारी है।जिसके कारण नदी से जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। साथ ही सरकारी राजस्व  का भारी नुकसान हो रहा है।जानकरी के अनुसार जब्त किए गए सभी ट्रैक्टर नावाडीह का बताया जाता है।वही बता दे कि रात के अंधेरे में पीरटांड के कई बालू घाटो से बालू का अवैध खनन कर  धनबाद के तोपचांची ले जाया जता है।जहाँ ऊंचे दामों में बालू को बेचा जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल