शिक्षको के साथ मारपीट की घटना से शिक्षकों में आक्रोश।दोषियों पर कार्रवाई की मांग

बैठक करते शिक्षक
पीरटांड़(गिरिडीह)//--- पीरटांड़ प्रखंड के खेरपोका पंचायत स्थित पोखरना स्कूल में बुधवार को वहां के शिक्षको के साथ हुई मारपीट की घटना के खिलाफ शिक्षक संगठनों में भारी आक्रोश है।बताया जाता है कि कुछ लोगो द्वारा विद्यालय के शिक्षकों के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार किया गया था।इसको लेकर शिक्षकों ने खुखरा थाना में आवेदन भी दिया है।वहीं इस घटना की निंदा करते हुए शिक्षको ने आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।इसे लेकर गुरुवार को पीरटांड़ शिक्षा विभाग के कार्यालय परिसर में शिक्षक संघ के विभिन संगठनों ने एक साथ बैठक की और घटना की निंदा की।संघ के रामकिंकर उपाध्याय,प्रमोद सिंह,पूरण मांझी ,अशोक कुमार सिंह आदि ने संयुक्त बैठक करते हुए निर्णय लिया है कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती है तो कलमबंद हड़ताल किया जाएगा।शिक्षको ने कहा है कि सरकार स्कूलों में ऐसी व्यवस्था करे कि शिक्षकों के साथ अप्रिय घटना न घटे।साथ ही महेशलिट्टी के दिवंगत शिक्षक प्रकाश मण्डल के सड़क हादसे में निधन होने पर शोक व्यक्त किया गया।बैठक में सुरेंद्र महतो,नारायण महतो,बबन सिंह,रोहित ठाकुर,भगत राम महतो ,निर्मल कुमार,सफदर अली,समीर कुमार सेन, लीलू प्रसाद महतो आदि कई शिक्षक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज