परशुराम जयंती उत्साह पूर्वक पीरटांड़ में मनाया गया।पालगंज में मंदिर का हुआ शिलान्यास।

पीरटांड़-- पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत स्थित तिवारी टोला में परसुराम जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव द्वारा परशुराम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी,भाजपा के कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू ,ब्राह्मण समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक उपाध्याय,शरत भक्त, पंसस योगेंद्र तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि बिरजू साहू,भाजपा के जिला युवा उपाध्यक्ष रंजीत राय, अनूप पांडेय,खुखरा मुखिया सुनैना पाठक,केशव पाठक,आशुतोष तिवारी,राजेश पांडेय,मोतीलाल उपाध्याय,श्याम प्रसाद,मुकेश पांडेय,सुरेश शक्ति,,विकास तिवारी,अरविंद चंद्र राय,मंटू तिवारी,सुधीर सिंह,अविनाश तिवारी ,अरविंद बर्णवाल,नवीन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।मंदिर की भूमि पूजन के पश्चात कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिकेत तिवारी एवं संचालन प्रशांत तिवारी ने की।

वहीं कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान के साथ हुई,तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाना ही पड़ता है।भगवान परशुराम ने भी रक्षा एवं धर्म स्थापन के लिय हथियार उठाया था।कहा कि एक सौ फरसा आने वाले दिनों में दिया जाएगा।साथ ही मंदिर निर्माण के लिये हर संभव मदद किया जायेगा।वहीं भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश साहू ने कहा कि मंदिर के निर्माण होने से गाँव का विकास होगा ।परशुराम भगवान है और वे सबके हैं ।मंदिर के निर्माण कार्य शुरू हो चुकी है उसी प्रकार धरती से पाप का भी नाश शुरू हो गया है।वहीं अन्य वक्ताओं ने भी परशुराम जयंती के अवसर पर मंदिर निर्माण में सहयोग देने की बात कही।कहा कि भगवान परशुराम की  बनने वाली मंदिर प्रदेश की पहली मंदिर होगी।साथ ही मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को बधाई दी।मौके पर स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल