दो वाहनों की टक्कर में दो की मौत एवं चार घायल

गिरिडीह//--- गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके के गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित जोड़ा पहाड़ी और बंदरकुप्पी के बीच सोमवार को ट्रक और सवारी गाड़ी 407 के बीच हुए आमने सामने के टक्कर में दो लोगो की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर राहत बचाव कार्य में स्थानीय लोगों के सहयोग से जुट गई। इस दौरान चारो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतकों में 60 वर्षीय सरफुद्दीन और 44 वर्षीय खलील खान शामिल है। वही घायलों में  सरफराज (11), मनीषा खातून (10) समेत अन्य शामिल है। मृतक और घायल सभी अलग अलग परिवार से है। जानकारी के अनुसार मृतक समेत सभी घायल जिले के बगोदर थाना इलाके के अटका के रहने वाले है। और 407 सवारी गाड़ी से गिरिडीह आ रहे थे। इसी दौरान बंदरकुप्पी गांव में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से 407 का आमने सामने टक्कर हुआ। जिसमे सरफुद्दीन की मौत मौके पर हो गया। जबकि इलाज के क्रम में खलील की मौत हुई। जानकारी के अनुशार ट्रक और 407 सवारी गाड़ी दोनो ही काफी स्पीड में थे। जिसके कारण ये हादसा हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल