गिरिडीह उपायुक्त ने पीरटांड़ में की समीक्षात्मक बैठक।बंद पड़े जल नल योजनाओं को चालू कराने का दिया आदेश

गिरिडीह//---गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को पीरटांड़ प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने प्रखंड और अंचल कार्यालय में किए जाने वाले कार्यों की जांच की और पदाधिकारियों-कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अलग-अलग विभागों  व अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने अंचल में म्यूटेशन के लम्बित मामले को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया।  उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय पीरटांड के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों-कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की। उपस्थिति पंजी की जांच करते हुए उपायुक्त ने सभी को स-समय कार्यालय आकर कार्य निष्पादन का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रखंड मुख्यालय  पीरटांड़ की दो बेटियों को साइकिल प्रदान किया।बता दे कि यह दोनों बेतिया बीते कुछ दिन पहले दोनों बेटियों ने मधुबन स्थित साइकिल प्रतियोगिता में बाजी मारी थी।इसी के उपलक्ष्य पे उपायुक्त ने दोनों को साइकिल दिया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मधुबन के खपेय बेड़ा भी गए जहां खराब पड़े जलनल योजना को चालू कराने का निर्देश दिया।इस दौरान उपायुक्त ने सोलर आधारित पेयजलापूर्ति व चापाकल आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम उपायुक्त ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में खराब पड़े चापाकलो की मरम्मती जल्द से जल्द कराई जाए। ताकि आमजनों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति उपलब्ध हो सकें।इस दौरान लोगों ने अपनी शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखी। पंसस योगेंद्र तिवारी ने पालगंज के रोजगार सेवक तथा खाद्य आपूर्ति को लेकर उपायुक्त से लिखित शिकायत की।लोगों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस क्रम में उपायुक्त के अलावे पीरटांड़ प्रमुख सविता टुडू,बीडीओ दिनेश कुमार,सीओ विनय प्रकाश तिग्गा के अलावे सम्बंधित कई अधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज