केंद्र सरकार के द्वारा जाति आधारित जनगणना नही होने से नाराज ,संघ ने किया सड़क जाम

 पीरटांड़ (गिरिडीह)//- - राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के बैनर तले राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का समर्थन करते हुए रविवार को गिरीडीह डुमरी मुख्य पथ स्थित कठवारा चेकनाका के पास सड़क जाम कर दिया गया।इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।हालांकि पुलिस के समझाने के बाद थोड़े देर बाद जाम को हटा लिया गया।जाम के दौरान बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना न करके आरएसएस बीजेपी द्वारा ओबीसी समाज का अपमान किया जा रहा है।इस दौरान ईवीएम से चुनाव में हो रही गड़बड़ियों, निजी क्षेत्र में एससी- एसटी एवं ओबीसी को आरक्षण लागू करने की मांग,एमएसपी गारंटी का कानून लाग करने सहित अन्य मुद्दों के बारे में भी बताया.हालांकि कुछ देर जाम रहने बाद जाम को हटा लिया गया.जाम के दौरान लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया।जाम की सूचना के बाद एसडीपीओ मनोज कुमार महतो,पीरटांड़ थाना प्रभारी डीलसन बिरुआ व निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार दल बल के पहुंचे ओर लोगों को समझाने के बाद जाम हटा दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल