विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में दिया गया रूबेला एवं मिजिल्स का टीका

पीरटांड़(गिरिडिह)//-- पीरटांड प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में  मीजिल्स एवं रूबेला टीका करण कैम्प का आयोजन कर टीका लगाया जा रहा है।इसी क्रम में पालगंज शुक्रवार को पालगंज मध्य विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र में स्कूल में 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को मीजिल्स रूबेला टीकाकरण दिया गया।एएनएम शांति देवी एवं आंगनबाड़ी सेविका ने बताया कि पूरे जिले में मिजिल्स रुबेला अभियान के तहत टीका नौ माह से 15 साल तक के सभी बच्चों को स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाया जा रहा है।।बताया कि खसरा वायरस जनित जानलेवा रोग है। इसमें बुखार, खांसी, जुकाम, आंखें लाल होना आदि लक्षण दिखते हैं।मौके पर सहिया जयंती देवी,शिक्षक महेंद्र प्रसाद, भैरव रविदास,मनोज सिंह ,रूपेश बक्सी का सराहनीय योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल