पालगंज में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती।

 

भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंजीत राय एवं समिति के सदस्य
पीरटांड़--पीरटांड़ के पालगंज में गुरुवार को धूमधाम के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाई गई। इस अवसर पर बुधवार को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।वहीं गुरुवार सुबह को सुंदर कांड सह हनुमान चालीसा पाठ किया गया।इस अवसर पर सुबह से ही पालगंज मथानी चौक स्थित संकट मोचन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। पुजारी रामकिंकर उपाध्याय द्वारा कई धार्मिक कार्य पूरे किए गये। दिन भर पूजा का दौर चलता रहा।इसके बाद मंदिर में ध्वजारोहण किया गया। पूजा के बाद चार बजे मंदिर प्रांगण से भव्य जुलूस निकाला गया जो पालगंज का भ्रमण करते हुए वापस बजरंगबली मंदिर पहुंचा। इस दाैरान देर रात तक अखाड़े का आयोजन किया गया। इस अखाड़े में पालगंज के खिलाड़ियों के अलावे मधुबन, गिरिडीह सहित अगल बगल के गाँवो के खिलाड़ियों ने भी एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया।

इसके पूर्व बीती रात को भगवान बजरंग बली की पूजा की गई। जुलूस निकालने से पूर्व पालगंज के राजा काशीनाथ सिंह,चुन्नुकान्त,सुनील रवानी,शरत भक्त,संजय बरनवाल,नकुल साव सहित अन्य को पगड़ी पहनाकर समानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नुकान्त प्रसाद, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंजीत राय,उपप्रमुख कुमार सौरव भी पहुंचे थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष रवि रंजन सिन्हा,कोषाध्यक्ष मयंक बर्णवाल,सचिव गौरव राम, रवि रंजन सिंह सिंटू,देवेश बक्सी,सिकन्दर सिंह,सोनू रवानी, भोला साव, अमित राम, शुपेश गोस्वामी, विवेक कुमार,ग्रीष्म भक्त,प्रेम बरनवाल, अभिमन्यु साव,धीरज राम,छोटे साव,शुशील कुमार,क्षितिज गोस्वामी,रोहित सिंह, पंचम सिंह ,अमन कुमार ,कृष कुमार ,विनय कुमार ,सन्नी कुमार ,संतोष रवानी, शुभम कुमार,सहित कई प्रमुख लोगों का सराहनीय याेगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज