पीरटांड़ में 16 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन, बीडीओ ने दिए दिशा निर्देश


 पीरटांड़ (गिरिडीह)//-मीजल्स रूबेला टीकाकरण को शत प्रतिशत करने के शनिवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड मुख्यालय में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने की।बैठक के दौरान रूबेला टीकाकरण की प्रगति का जायजा लिया गया।साथ ही जिन गांवों में टिकाकरण का कार्य पूरा नही हुआ है वहां दो दिन के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।बताया गया कि 16 मई को पीरटांड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जाएगा।.जिसको लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करने पर चर्चा हुई।साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की गई.बैठक में सीओ विनय प्रकाश तिग्गा,डॉक्टर प्रमोद कुमार,सीआरपी,बीआरपी,महिला पर्यवेक्षिका आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल