योग दिवस को लेकर खुखरा में सीआरपीएफ के द्वारा किया गया योग कार्यक्रम

 पीरटांड़(गिरिडीह)//-- 21 जुन-2023 को होने वाले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाँ "हर आगन योग" के तहत 25 दिन पूर्व से ही शुरु हो गई है। इसीक्रम को मध्यनजर रखते हुये खुखरा में स्थित 154 बटा० सी०आर०पी०एफ कैम्प में योग कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें बल के जवानों के साथ आस पास के स्थानीय ग्रामीण लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान सहायक कमाण्डेन्ट विजय सिंह मीणा ने जीवन में योग का महत्व बताते हुये 25 दिन तक चलने वाली इस प्रक्रिया में बढ चढकर भाग लेने हेतु लोगों से अनुरोध किया ।इस दौरान  154 बटा० के.रि.पुबल के कमान अधिकारी  विजय सिंह मीणा, अजित कुमार महतो थाना प्रभारी खुखरा, पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक  और  गोवर्धन रजक, उप मुखिया के साथ गाँव के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल