जंगल से भटक हुआ हिंरण कुंए में गिरा, उपचार के बाद वन विभाग की टीम हजारीबाग ले गई
पीरटांड़-- विश्व प्रशिद्ध तीर्थ क्षेत्र मधुबन में वन विभाग एवं स्थानीय लोगों के प्रयास से एक हिरण की जान बचाई गई।बताते चले कि पारसनाथ के घने जंगलों से भटक कर एक हिरण पारसनाथ पहाड़ की तलहटी में मधुबन स्थित एक कुएं में सुबह ग्रामीणों ने एक हिरण को गिरा पाया।जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गई।इसके पश्चात वन विभाग के कर्मी एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी प्रयास के बाद हिरण को कुंए से बाहर निकाला गया।हालांकि काफी गहरे कुंए में गिरने के कारण हिरण को काफी चोट भी आई।जिसकी उपचार के बाद वन विभाग की टीम हजारीबाग ले गए।जहां उचित इलाज के बाद जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment