मिजिल्स एवं रूबेला टीकाकरण अभियान पर तेजी लाने का बीडीओ और सीओ ने दिया निर्देश
पीरटांड़--//पीरटांड़ प्रखंड सभागार में बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में मिजिल्स एवं रूबेला टीकाकरण को गति देने हेतु एक बैठक की गई ।बैठक में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा सहित स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे।बैठक में बताया गया कि सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर टीका करण की गति को आगे बढ़ाएं। बताते चलें कि खसरा और रूबेला संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को लेकर पिछले कई दिनों से टीकाकरण एक अभियान की तरह चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम को एक अभियान के तहत चलाने की बात कही। बताया गया इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाया जा रहा है।बैठक मे उपस्थित बीईईओ एवं बीआरपी सीआरपी को निर्देश दिया गया कि विद्यालय में छुटे हुए सभी बच्चों को यह टीका लगे इसका विशेष ध्यान दे।यह टीकाकरण सभी स्कूलों,आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जा रहा है।बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार,बीईईओ रामाश्रय प्रसाद,बीपीओ भोला कुमार राय ,सीआरपी आशीष कुमार,सहित कई लोग उपस्थित थे
Comments
Post a Comment