रविवार को भी खुला रहा प्रखंड कार्यालय।लंबित कार्यो को पूरा करने का निर्देश


 पीरटांड़(गिरिडीह)//-- पीरटांड़ मुख्यालय रविवार को भी उपायुक्त द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में राज्य से होने वाले समीक्षा की तैयारी के लिए प्रखंड  कार्यालय को खुला रखा गया ।बताते चले कि मुख्य सचिव झारखण्ड की अध्यक्षता में  गुरुवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई है।इसी को लेकर उपायुक्त के आदेश पर रविवार को भी प्रखंड सह अंचल कार्यालय को खुला रखा गया जिसमें जिसमे भूमि नामांतरण में लंबित मामलों का निष्पादन करने की बात कही गई।बीडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर  एजेंडा के अनुसार मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा, अनावश्यक बैंक खातों को बंद करने संबंधी कार्य,खाद्य एवं आपूर्ति ,जेएसएलपीएस  से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई।मौके पर प्रखंड के कर्मी अविनाश कुमार, अमित सिन्हा, आर्यन कुमार,अमित कुमार,सिमोन किस्कू,सहित अन्य  उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज