प्राथमिक शिक्षक संघ पीरटांड़ के अध्यक्ष बने रामकिंकर उपाध्याय, सचिव बने सरीफुद्दीन अंसारी

अध्यक्ष, सचिव को माला पहनाकर स्वागत करते
पीरटांड़ (गिरिडीह)-- पीरटांड़ के मध्य विद्यालय चिरकी में शनिवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पीरटांड़ का चुनाव संपन्न हुआ । जिसमें जिले से सचिव सह राज्य उपाध्यक्ष मैनेजर प्रसाद सिंह ,अध्यक्ष वासुकीनाथ राय  उपस्थित थे साथ ही पीरटांड़ के वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक  भगतराम महतो चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे । बैठक में सर्वसम्मति से  रामकिंकर उपाध्याय को अध्यक्ष ,शरीफुद्दीन अंसारी को सचिव ,सुनील कुमार ,महेन्द्र प्रसाद एवं विश्वनाथ आनंद को उपाध्यक्ष ,उत्तम कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया ।वहीं सुशील गोप ,संतोष कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह एवं लोकेश्वर प्रसाद को  संगठन सचिव बनाया गया साथ ही भैरव रविदास को अंकेक्षक ,निर्मल कुमार दूबे को मीडिया प्रभारी ,मनोज सिंह एवं सुशील कुमार ओझा को जिला प्रतिनिधि तथा निर्भय कुमार दूबे को राज्य प्रतिनिधि बनाया गया।मौके पर कई शिक्षक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल