बच्चों ने बाल विवाह के खिलाफ रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक

 पीरटांड़(गिरिडीह)---- प्रखंड अंतर्गत पथल घटिया में बनवासी विकास आश्रम एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से न्याय तक पहुंच कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के साथ एक कार्यक्रम हुआ साथ ही बच्चों के द्वारा रैली निकाल कर यह सन्देश दिया गया कि बाल विवाह एक कानूनन जुर्म है और इस जुर्म से हम सभी को बचना चाहिए, बच्चों का विवाह कम उम्र में न हो इसकी जवाबदेही तय हो साथ ही अगर कही बाल विवाह होता है तो उस पर विधि संवत कार्यवाही होना सुनिश्चित हो तभी बाल विवाह मुक्त समाज बनाया जा सकेगा, वाल विवाह को रोकने में सबको अपनी अपनी भागीदारी निभाने हेतू उचित प्रयास जरुरी है, जैसा कि पहले भी बताया गया है कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से बनवासी विकास आश्रम के द्वारा गिरिडीह जिले को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने का प्रयास जारी है।

 इसके अंतर्गत 150 गावों में नियमित जागरूकता किया जा रहा है साथ ही ढाई लाख लोगों को बाल विवाह नहीं करने या करवाने का सपथ भी दिलवाया जा रहा है और आंगनबाडी के माध्यम से ग्राम बाल संरक्षण समिति कि नियमित बैठक हो बाल मंच बने, बाल मित्र गाँव बने ये सभी मुद्दों को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी रूबी कुमारी, खुसबू कुमारी, तितली कुमारी, मनिका कुमारी आशा कुमारी, पूनम कुमारी, मनीषा कुमारी, धोनी कुमार, कारण कुमार, सुदेश कुमार,तथा विक्की कुमार संस्था के तरफ से विनय पाठक, सुनील तिवारी एवं चांदनी मरांडी ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल