Posts

Showing posts from August, 2023

खेरपोका मुखिया ने पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण।समय पर राशन वितरण करने का दिया निर्देश

Image
जांच करते मुखिया पीरटांड़(गिरिडीह)--//पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका पंचायत के मुखिया मौहम्मद तनवीर ने गुरुवार को खरपोका पंचायत के डीलरो के यहां जाकर राशन वितरण संबंधित कई प्रकार की जांच की।इस दरम्यान जांच के उपरान्त कई गलतियां और लापरवाही प्रकाश मे आया।जांच में पता चला की कार्डधारियों को कम चावल देना , अंगूठा लेकर चावल बाद मे देना ,राशन प्राप्त रशीद नहीं देना और कुछ डीलरो के द्वारा गलत बरताव करना आदि गलतियां सामने आया। जिसके बाद मुखिया मौहम्मद तनवीर ने डीलरों को फटकार लगाते हुवे जल्द सुधार करने का निर्देश दिया । जांच के दौरान मुखिया मौहम्मद तनवीर ने कार्ड धारियों को आश्वासन दिया की जल्द ही इसका बैठक डीलरो और कार्ड धारियों के साथ किया जाएगा जिसमे एमओ साहब  कि उपस्थिति होगी और कार्ड धारियों का समस्या भी सुना जायेगा।डीलरों के द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

सीआरपीएफ कैम्प में महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी

Image
पीरटांड़ (गिरिडीह)-- मधुबन स्थित बीस पंथी कोठी महा परिवार की ओर से बुधवार को सीआरपीएफ बटालियन 154 कैंप मधुबन शिखरजी में  रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।इस दरम्यान महिलाओं द्वारा सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधी गई।साथ ही जवानों का उत्साह वर्धन किया गया। इस मौके पर बीस पंथी कोठी के प्रबंधक कपिल चौगले, सहायक प्रबंधक मनोज जैन, मनीष जैन, विशाल जैन ,राहुल जैन, पंकज जैन, थनु महतो,अमित सिन्हा, श्रीमती चौगले  जैन, पिंकी जैन, रेखा जैन, पम्मी जैन, प्रीति जैन आरती जैन आदि मौजूद रहे

चुनाव के मद्देनजर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

Image
 पीरटांड़--//--पीरटांड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र स्थित हरलाडीह ओपी के सामने डुमरी उपचुनाव को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।इस दरम्यान हरलाडीह ओपी प्रभारी अजय सोय ने बताया कि डुमरी उप चुनाव को देखते हुए वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।चुनाव में अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सभी वाहन का अच्छी तरह जांच किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से उपचुनाव को देखते हुए चौकन्ना है। साथ ही वाहनों के जांच का वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया जा रहा है। एवं वाहन चालक से डिटेल से पूछताछ किया जा रहा है।

पीरटांड़ बीडीओ ने किया पंचायतों का निरीक्षण।अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश

Image
कार्यों का जायजा लेते बीडीओ पीरटांड़ (गिरिडीह)--/ पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा सोमवार को  प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी ने किया।इस दरम्यान बांध,चिलगा एवं खरपोका पंचायत का दौरा किया।इस दौरान अलग अलग पंचायत में जाकर पंचायत भवन में मुखिया,पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि के साथ बैठक कर विकास योजनाओं का जायजा लिया साथ ही पंचायत में सन्चालित योजनाओं के प्रगति का भी जायजा लिया।मनरेगा योजना पर चर्चा करते हुए कई निर्देश भी दिए। अधूरे प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।बैठक में मुखिया ,पंचायत सेवक,ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

आजसू छात्र संघ के कोडरमा प्रभारी बनाये गए केशव पाठक।

Image
 पीरटांड़-आजसू कि सहयोगी संगठन अखिल झारखण्ड छात्र संघ ने अपना विस्तार करते हुए झारखंड के सभी जिले के प्रभारियों की नियुक्ति की है।वहीं पीरटांड़ के आजसू कार्यकर्ता सह खुखरा के पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक को आजसू ने कोडरमा का जिला प्रभारी नियुक्त किया है।इस बाबत केशव पाठक ने बताया कि कोडरमा के जिला प्रभारी बनाये जाने से खुशी है।साथ ही कहा कि पार्टी ने जिस उद्देश्य से उन्हें जिला प्रभारी बनाया है उसमें वे खरे उतरेंगे।वहीं कई आजसू कार्यकर्ता ने केशव को बधाई दी है।