खेरपोका मुखिया ने पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण।समय पर राशन वितरण करने का दिया निर्देश

जांच करते मुखिया
पीरटांड़(गिरिडीह)--//पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका पंचायत के मुखिया मौहम्मद तनवीर ने गुरुवार को खरपोका पंचायत के डीलरो के यहां जाकर राशन वितरण संबंधित कई प्रकार की जांच की।इस दरम्यान जांच के उपरान्त कई गलतियां और लापरवाही प्रकाश मे आया।जांच में पता चला की कार्डधारियों को कम चावल देना , अंगूठा लेकर चावल बाद मे देना ,राशन प्राप्त रशीद नहीं देना और कुछ डीलरो के द्वारा गलत बरताव करना आदि गलतियां सामने आया। जिसके बाद मुखिया मौहम्मद तनवीर ने डीलरों को फटकार लगाते हुवे जल्द सुधार करने का निर्देश दिया । जांच के दौरान मुखिया मौहम्मद तनवीर ने कार्ड धारियों को आश्वासन दिया की जल्द ही इसका बैठक डीलरो और कार्ड धारियों के साथ किया जाएगा जिसमे एमओ साहब  कि उपस्थिति होगी और कार्ड धारियों का समस्या भी सुना जायेगा।डीलरों के द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल