दिव्यांग छात्र छात्राओं के बीच सहायक उपकरण का वितरण।

 

पीरटांड (गिरिडीह) --// पीरटांड़ प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को रामावेशी शिक्षा अंतर्गत 03 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के दिव्यांग बच्चों के, लिए आयोजित प्रखंड स्तरीय जांच शिविर  सह आवश्यक सहायक उपकरण शिविर का  आयोजन किया गया। इस दरम्यान इस इस शिविर में प्रखंड के 110 दिव्यांग छात्र छात्राओं की जांच की गई ।प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी भोला कुमार राय ने कहा कि पूर्व में जांच करा चुके 29 छात्र छात्राओं के बीच आवश्यक सहायक उपकरण वितरण जैसे व्हील चेयर, ट्राइसाइकिल,रोलेटर हयरिंग एडस, छात्र- छात्राओं के एमएसईईडी किट, प्रोन फिट,कैलिपर, वालिंग स्टीक, ब्लाइंड स्टीक आदि उपकरणों का वितरण किया गया।उपकरण वितरण होने से दिव्यांगों को लाभ पहुंचेगा। इस बीच शिविर से पुन: विद्यालयों से आये  दिव्यांग बच्चों की जाँच डॉक्टरों की टीम ने किया। दिव्यांग छात्र- - छात्राएँ अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे हुए थे।कार्यक्रम को सफल बनाने मे  स्वाति गिरि,विश्वरंजन महापात्रा , राम कुमार सिंह , आकाश गौतम,सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि एक्का, शिवली मुखर्जी ,बीपीओ भोला कुमार राय,सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।


Comments

Popular posts from this blog

दुर्गापूजा समिति पालगंज की बैठक संम्पन्न।रविरंजन सिंह पुनः बने अध्यक्ष।

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा के शुभ अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई शोभायात्रा।हजारों की संख्या में महिला पुरुष हुए शामिल