मधुबन के शाश्वत ट्रस्ट द्वारा पर्युषण पर्व के लिए निर्बाध रूप से बिजली की मांग
मधुबन ,शिखरजी (गिरिडीह)--//-- जैनियों के विश्व प्रशिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में सोमवार से पर्युषण पर्व शुरू हो रहा है।इसको लेकर शाश्वत ट्रस्ट के प्रबंधक संजीव जैन ने झारखण्ड बिजली विभाग को आवेदन देकर मधुबन में निर्बाध विजली देने की मांग की है।कहा है कि 20 तीर्थंकर की निर्वाण भूमि मधुबन में पर्युषण पर्व के अवसर पर देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में जैन श्रद्धालुओं का आगमन होने वाला है।लगभग 200 से अधिक जैन साधु साध्वी का चतुर्मास चल रहा है साथ ही पर्युषण को देखते हुए कई ओर संतो की ओर से कार्यक्रम तय हुआ है।प्रबंधक संजीव जैन ने कहा कि वर्तमान में बिजली की व्यवस्था ठीक नही है।जिससे आने वाले जैन यात्रियों को अपने महान पर्व पर समस्या हो सकती है।इसलिये बिजली के लिए जरनेटर पर विवश न होना पड़े इसके लिए बिजली विभाग से मांग करते हैं कि पर्व के दौरान बिजली सुविधा निर्बाध रूप से दिया जाय।बताया जाता है कि पर्युषण पर्व 28 सितंबर तक चलेगा। इस पर्व में जैन अनुयायी गहन अध्ययन,चिंतन, शुद्धिकरण जैसी भावना में लीन हो कर निर्जला उपवास जैसे धर्म ध्यान करते हैं।
Comments
Post a Comment