आयुष्मान भवः कार्यक्रम आयोजित।महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती

 पीरटांड़(गिरिडीह)--पीरटांड़ प्रखण्ड मुख्यालय सहित सभी पंचायत सचिवालयों में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  एवं जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनाई गई।वही पालगंज पंचायत भवन में जयंती मनाने के पश्चात मुखिया शशिबाला देवी की अध्यक्षता में आयुष्मान भवः को लेकर विषेश ग्राम सभा का आयोजन किया गया।बताते चले कि सरकार के निर्देश पर पूरे पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है।मुखिया शशिबाला देवी ने कहा कि सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ ले।साथ ही उपस्थित पंसस योगेंद्र तिवारी ,समाजसेवी ग्रीष्म भक्त ने भी स्वास्थ्य संबंधित कई जानकारियां दी। 

बताते चले की इस कार्यक्रम के तहत  लोगो का आयुष्मान कार्ड,आभा कार्ड, आदि बनाया जाना है साथ ही कार्यक्रम के दौरान यूनीसेफ के नवाब हसन ने टीकाकरण, गर्भवती महिला,पोषाहार सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लोगो को दिया ।मौके पर मुख्य रुप से ,उपमुखिया मनोहर साव,बिरजू साहू,यूनिसेफ स्कूल संस्था के मोहम्मद नवाब हसन ,वार्ड सदस्य भोला साव,बंटी पांडेय,छोटी मल्लाह,प्रज्ञा केंद्र संचालक देवेश बक्सी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक,जलसहिया, सहिया, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, समासेवी, एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज