सहायक अध्यापको में सरकार के खिलाफ आक्रोश,19 दिसंबर को विधानसभा का करेंगे घेराव
पीरटांड़--पीरटांड़ प्रखंड स्थित बीआरसी में सहायक अध्यापकों की एक बैठक की गई।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उन्नीस दिसंबर को सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ सहायक अध्यापक विधान सभा का घेराव करेंगे।बैठक में बताया गया कि हेमंत सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनने के तीन माह के अंदर सभी सहायक अध्यापक को वेतनमान दिया जाएगा।लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी वेतनमान नही दिया गया।इसी वादे के खिलाफ झारखण्ड के सभी सहायक अध्यापक एकजूट होकर आंदोलन के लिए कटिबद्ध हो गए हैं।साथ ही विधानसभा घेराव का निर्णय लिया गया है।इस आंदोलन हेतु प्रखंड स्तरीय संचालन समिति का गठन किया गया।जिसमें संयोजक अशोक कुमार सिंह, सहसंयोजक प्रमोद कुमार सिंह ,महेष्वर मुर्मू,हीरालाल प्रसाद, रवि रंजन सिन्हा, टेरेसा टोपनो,सीताराम कोल्ह,शंकर रजक,बख्तियार हुसैन,अरुण मंडल सहित दो सौ से अधिक सहायक शिक्षक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment