जरूरत मंद के बीच कोलकाता की संस्था युवाशक्ति संगम ने किया कंबल तथा वस्र का वितरण

पीरटांड़(गिरिडीह)--//-- कोलकाता की स्वयंसेवी संस्था यूवा शक्ति संगम(कोलकाता) द्वारा गिरिडीह जिले के पीरटांड़ स्थित पारसनाथ पर्वत के तराई क्षेत्र में बसे गांवों में गरीब व असहाय लोगों के बीच कम्बल एवं वस्त्र का वितरण किया गया। साथ ही छोटे-छोटे बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री व ड्रेस का वितरण भी किया गया। संस्था के द्वारा यह कार्यक्रम सेवा भाव से किया जाता है । शनिवार को कोलकाता की स्वयंसेवी संस्था पारसनाथ पर्वत के तराई क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव मोहनपुर, छक्कूडीह, जिलिंगटांड समेत आस पास गांव में शिविर लगाकर हजारों ग्रामीणों के बीच कम्बल एवं वस्त्र का वितरण किया। गांव के बच्चो के बीच पाठ्य सामग्री मसलन कॉपी, कलम, कटर रबर पेंसिल,खिलौना व चाकलेट बांटा गया। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन नमोकार महामंत्र व राष्ट्रगीत के साथ किया गया|संस्था के अध्यक्ष बिमल सिपानी ने कहा कि संस्था हमेशा गरीब असहाय के सहयोग के लिए तत्पर है। समाज के अंतिम पायदान के लोगों की सेवा करना संस्था का प्रमुख उद्देश्य है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष विजय तिवारी, उपाध्यक्ष महेंद्र चौधरी,आलोक जैन, रंजीत ओझा, जय कांकरिया,अतुल अग्रवाल, बिरेंद्र सिपानी,प्रमोद भंसाली,राजेश राठी,संजय अग्रवाल,अमित सुराणा,जितेन्द्र कोठारी,अशोक भारती,सुरेन्द्र सिपानी आदि का योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज