नए वर्ष में लोगो ने उठाया वनभोज का मजा।

गिरिडीह -नव वर्ष के आगमन पर जिले भर के विभिन्न पिकनिक स्पोटों पर एक जनवरी को लोगों की भारी भीड़ उमड पड़ी।तो वहीं पूजा स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।एक ओर जहां विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में दूर दूर से तीर्थ यात्रियों का आगमन हो रहा है वहीं स्थानीय लोगों कि भी काफी भीड़ देखी गई वही डुमरी गिरिडिह मुख्य पथ स्थित बराकर नदी,खंडोली,वाटर फाल समेत कई जगहों पर पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।बराकर नदी के किनारे स्थित शिव मंदिर पर पूजा करने एवं पिकनिक मनाने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी गई।पिकनिक का आनंद लेने गिरीडीह के कोने कोने से लोग पहुंचे थे।

परिवार के साथ बैठकर पिकनिक का मजा ले रहे थे।इधर मंदिरों में भी नया साल का स्वागत पूजा पाठ कर किया गया।शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक कर कई लोगो ने नव वर्ष का स्वागत किया।वहीं इस अवसर पर बच्चों सहित महिलाओं एवं बुजुर्गों पर भी काफी खुशी देखी गई।

Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज