विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन।केंद्र सरकार की योजनाओं की दी गई जानकारी

पीरटांड--विकसित भारत संकल्प यात्रा के तीसरे दिन पीरटांड प्रखंड के पालगंज पंचायत सचिवालय परिसर एवं खुखरा पंचायत में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां केंद्र सरकार द्वारा आयोजित योजनाओं को पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा नेताओं ने विस्तार पूर्वक बताया गया।कार्यक्रम पालगंज मुखिया शशिबाला देवी,खुखरा मुखिया सुनैना पाठक,उपमुखिया मनोज साहू,पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे,कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जिला उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव,अजय सिंह,बबलू साव,प्राण बलभ भक्त, अरविंद बर्णवाल,अभय सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही है।लेकिन जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ ग्रामीण स्तर पर सभी को नही मिल पा रहा है।इसलिए मोदी की गारंटी  सरकार द्वारा अभियान चलाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।ताकि ग्रामीणों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके।साथ ही उपस्थित कई लाभुको ने सरकार द्वारा मिली लाभ को बताया ।इधर कार्यक्रम का प्रचार प्रसार सही से होने को लेकर नेताओं ने नाराजगी व्यक्त की।

वहीं भाजपा नेताओं ,मुखिया,कर्मी ने प्रखंड में चल रहे योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना,ग्रामीण कौशल योजना,जनधन योजना ,गरीब कल्याण रोजगार योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,किसान क्रेडिट कार्ड, जल जीवन मिशन एवं स्वक्ष भारत मिशन,अमृत योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना,उज्ज्वला योजना,सहित योजनाओं की जानकारी दी।इस दरम्यान आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह आदि का स्टॉल भी लगाया गया था। महिलाओं ने कहा कि सरकार द्वारा मिल रही योजनाओं के लाभ से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है।मौके पर बिरजू साहू,गृष्म भक्त,वार्ड सदस्य छोटी मल्लाह, भोला साव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज