मकर संक्रांति के अवसर पर जैन श्वेतांबर सोसाइटी ने मधुबन में घूमने आए लोगों के बीच चूड़ा, गुड़,तिलकुट का किया वितरण

मधुबन--विश्व प्रशिद्ध तीर्थ स्थल  श्री सम्मेद शिखरजी पार्श्वनाथ मधुबन में महा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया।जिसमें दर्शनार्थियों का लाखों की संख्या में जन सैलाब उमर पड़ा । इस महान पर्व के शुभ अवसर पर दर्शनार्थियों के लिए जैन श्वेतांबर सोसायटी के तरफ से हजारो पैकेट चूड़ा , गुड और तिलकुट महाप्रसाद के रूप में वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जैन श्वेतांबर सोसायटी के प्रबंधक दीपक बेगानी, संजीव कुमार पांडे, संजय सिन्हा, राजकुमार, खेमलाल महतो, संजू सिंह,अमित सहाय,गुंजन बक्सी, आदि लोगों का महत्वपूर्ण  योगदान रहा। प्रसाद पाकर दर्शनार्थियों ने जैन श्वेतांबर सोसायटी के प्रबंधक और कर्मचारी गण को साधुवाद एवं धन्यवाद दिया।बताते चलें कि मकर संक्रांति के अवसर पर भारी संख्या में पारसनाथ घूमने को पहुंचते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज