कलश यात्रा के साथ खुखरा में पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत
पीरटांड(गिरिडीह)/--पीरटांड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुखरा पंचायत स्थित ताराटांड़ में नवस्थापित हनुमान मंदिर प्रतिष्ठा हेतु श्री श्री 108 श्री पंचदिवसीय हनुमंत प्रतिष्ठा सह मारुतिनंदन महायज्ञ का शुभारम्भ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। यह आयोजन अगले पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रथम दिन गुरुवार को यज्ञाचार्य पंकज कुमार शास्त्री के द्वारा कलश यात्रा से शुरूआत करवाया गया और शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन नयाघाट अयोध्या से आए विद्वान् पंडित कौशल किशोर शरण जी महाराज के द्वारा संध्या 7:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रवचन किया जाएगा । साथ ही सोमवार को मंदिर सह हनुमंत प्रतिष्ठा,हवन पूर्णाहुति तथा भंडारा का आयोजन कर पंचदीवसीय महायज्ञ का समापन किया जाएगा। इस पंचदिवासीय महायज्ञ को सफल बनाने के लिए यज्ञ समिति के अध्यक्ष केशव पाठक, सचिव सतेन्द्र पांडेय, उपाध्यक्ष संजय कुमार, उप सचिव तुलसी प्रसाद सोनी , कोषाध्यक्ष नीरज कुमार अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।इधर कलश यात्रा में भारी संख्या में भक्त श्रद्धालु उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment