भगवान के जयकारे से गुंजायमान हो उठा पूरा प्रखंड।दिनभर मंदिरो में हुआ पूजा पाठ।

पीरटांड़ -- 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को पूरा क्षेत्र भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।लगभग पांच सौ वर्षों के बाद अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने बाद सोमवार का दिन जिले के साथ पीरटांड प्रखंड के लिए भी एतिहासिक रहा। सुबह से ही पीरटांड के पंचायत स्थित सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ, सुंदर कांड, हवन, महाआरती व प्रसाद वितरण का दौर जारी था। वहीं शाम को विभिन मंदिरों श्री बंशीधर मंदिर पालगंज, जगन्नाथ मंदिर पालगंज,श्री राम मंदिर पालगंज, बजरंग बली मंदिर मधुबन,सहित खुखरा,हरलाडीह आदि मंदिरो, में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वही पूजा पाठ के बाद विभिन्न पंचायत में मंदिरो से शोभायात्रा भी निकाली गई।प्रखंड के
पालगंज,खुखरा,मधुबन,हरलाडीह,कुम्हरलालो,बिशुनपुर, नावाडीह सहित सभी गाँवो के श्रद्धालुओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। वहीं पालगंज स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी एवं गरुड़ जी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा की गई ।वहीं मधुबन स्थित थाना परिसर में बने हनुमान जी का मंदिर का भी आज के दिन विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर उन्होंने भी स्थापित किया गया। नावाडीह के घोरचांची में तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया। 

जबकि खुखरा में भी पंच दिवसीय हनुमान महा यज्ञ का आयोजन किया गया।पूरे प्रखंड में  भगवा पताखे से राम में हो गया था।कहि बाइक बाइक रैली निकाली गई तो कहीं पैदल लोगों ने झंडा लेकर रैली निकाली ।सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पीरटांड प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। हर एक चौक चौराहे पर पुलिस वालों की तैनाती की गई थी ।जबकि पेट्रोलिंग पार्टी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे।सुरक्षा व्यवस्था में पीरटांड़ बीडीओ मनोज मराण्डी, पीरटांड़ थाना प्रभारी गौरव भगत,किशन कुमार, मधुबन थाना प्रभारी राजू मुंडा,खुखरा थाना प्रभारी अजीत महतो, हरालाडीह ओपी प्रभारी अजय सोय सहित दर्जनों जवान शामिल थे।


Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज