वर्षा पर आस्था भारी, श्रद्धालु भींग कर भी वेदी मंडप की करते रहे परिक्रमा।

पीरटांड--पीरटांड प्रखंड अंतर्गत पालगंज के आदि दुर्गा मंडप परिसर में आयोजित श्री श्री 1008 श्री मद् देवी भागवत महायज्ञ सह दुर्गा मंडप प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया।इस दरम्यान यज्ञ मंडप में प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन सप्त वेदी पूजा,मंडप पूजन,दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं हवन आदि कई धार्मिक कार्य किया गया।इस बीच  वाराणसी से पधारे हुए आचार्य डॉ राम सुंदर पांडेय जी के सानिध्य में एवं कासी से पधारे हुए 21 विद्वानों द्वारा चंडी यज्ञ एवं माता दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा एवं शिव आदि की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई।

साथ ही बारिस के बावजूद यज्ञ वेदी मंडप की परिक्रमा करने वाले भक्त श्रद्धालुओं में कोई कमी नहीं आयी।वे लोग भींगने के बावजूद परिक्रमा करते रहे। इसके पूर्व मंगलवार की रात को वृंदा वन से आये कलाकारों द्वारा रासलीला का मनोहारी प्रदर्शन किया गया।वहीं दिलीप ज्वेलर्स की ओर से निशुल्क शरबत पानी की व्यवस्था पूजा समाप्ति तक कि गई है।इधर यज्ञ पूजन के बाद कथा का प्रारंभ हुआ।श्री मद देवी भागवत की कथा पर प्रकाश डालते हुए नरहरि दास जी महाराज ने कहा कि जिनके कानों ने कोई पुराण की कथा न सुना हो वो पशु के समान है।श्री मद देवी भागवत देवी कथा के श्रवण से ही सर्व सिद्धि की प्राप्ति हो जाती है।देवी भागवत साक्षात जगदम्बा का रूप हैं।

इधर कार्यक्रम में देर शाम पहुंचे भाजपा के विक्रम पांडेय,  प्रदेश प्रवक्ता भाजपा के विनय कुमार सिंह ,अरविंद चंद्र रॉय ,भाजपा के विस्तारक दयाल कुमार साहा आदि ने महाराज जी मिलकर आशिर्वाद ग्रहण किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाश गुप्ता,मयंक बर्णवाल, अमित राम,नितेश गुप्ता,दिनेश महतो,गौरव राम,पंकज साव,गोलू राम,टूनटून साव,पवन मालाह,जानकी माल्लाह, विकास मल्लाह, अमित मल्लाह, छोटी साव,छकु राणा,समाज सेवी मुरारी प्रसाद सिन्हा, बैद्यनाथ महतो,छोटी मल्लाह ,बप्पी लाहकार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज