प्रखण्ड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन। मुखिया, पंचायत सेवक और पंचायत वीएलई को नरेगा और निर्णय ऐप्प की दी गई जानकारी।
पीरटांड़--पीरटांड़ प्रखण्ड सभागार में शुक्रवार को शुरू हुआ तीन दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में पीरटांड़ के सभी पंचायत के मुखिया,पंचायत सेवक,ओर पंचायत वीएलई शामिल हुए। तीन दिवसीय पप्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन परिचय, प्रशिक्षण का उद्देश्य व उपयोगिता के बारे में बताया गया। प्रशिक्षक के रूप में शामिल मास्टर ट्रेनर सह बिरनी प्रखण्ड के खरखरी मुखिया अभय कुमार रॉय एवं पंचायती राज विभाग के प्रखण्ड समन्वयक सचिन कुमार ने मनरेगा के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। बताया कि अब सारा कार्य पंचायत से ही होगा।जॉब कार्ड बनाने , जॉब कार्ड संबंधित जानकारी, काम व बेरोजगारी भत्ता के लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। वही अंतिम दिन उपस्थित सभी को निर्णय एप्प के संबंध में भी बताया गया।निर्णय एप्प के संबंध में बताया गया की पंचायत की सारी कार्रवाही की रिपॉर्ट ऑनलाइन निर्णय एप्प से होगी।जिसमें पंचायत की बैठक सहित अन्य की फ़ोटो एप्प में ही अपलोड किया जाएगा।बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने कहा कि तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारी के अनुसार सारा कार्य करें।साथ ही सभी उपस्थित लोगों को आपस मे मिलकर काम करने की बात कही। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुखिया अनूप मिश्रा,अनिता बर्णवाल,कविता देवी,बिरजू साहू,शुभाष बर्णवाल, सुंदर किस्कू,पंचायत सेवक राजू साह,मुखिया सुनैना पाठक,अजीज हसन,सोनू गुप्ता,बिपिन कुमार,रामा पंडित,जय किशोर मरांडी,शेखर कुमार,सहित सभी पंचायतों के मुखिया, ग्राम सचिव और विएलई आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment