पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा का आयोजन।महापुरुषों को दी गई श्रद्धांजलि।

पीरटांड़ (गिरिडीह)/--राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जन्म जयंती के अवसर पर पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।वही सभी पंचायत सचिवालय में इस अवसर पर विशेष ग्राम सभा आयोजित कर महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।साथ ही इनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने और राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।इस दरम्यान ग्राम विकास हेतु योजनाओं का चयन भी किया गया।इधर पालगंज पंचायत भवन में शशिबाला देवी, मधुबन पंचायत भवन में मुखिया कविता देवी ,बिशुनपुर पंचायत में अनूप मिश्रा, कुम्हारलालो में अनिता बर्णवाल सहित अन्य पंचायत में भी मुखिया एवं पंचायत सेवक द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में  पालगंज पंचायत के पंचायत सेवक राजू साह, अन्य पंचायत सेवक ,वीएलई बबलू सिंह,रामानुज शर्मा,सोनू गुप्ता, अजीज हसन, देवेश बक्सी,मनोहर साहू,आदि का सराहनीय योगदान रहा।


Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज