बाल दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को बाल विवाह के खिलाफ किया जागरूक।

जागरूक करते संस्था के सदस्य
पीरटांड़  (गिरिडीह) ----- बाल दिवस के शुभ अवसर पर  बनवासी विकास आश्रम द्वारा  उत्क्रमित उच्च विद्यालय कबरियाबेडा ,पीरटांड़,गिरिडीह में बाल विवाह, महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक विकास कुमार द्वारा बताया गया कि बाल विवाह एक अत्यंत ही गंभीर मुद्दा है। जिस पर रोक लगाने हेतु जमीनी स्तर पर लोगों को जागरुक करना  आवश्यक है। उन्होंने कहा शिक्षा एक अहम माध्यम है समाज में बदलाव लाने के लिए इसलिए बेटियों को शिक्षित एवं सशक्त बनाना होगा। समाज में बदलाव के लिए हम सभी को अपने-अपने नजरिया बदलना होगा और बच्चों के अधिकार के लिए मिल कर आवाज़ उठाना होगा।कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के मुकेश कुमार ने पोक्सो एक्ट,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम (PCMA) आदि के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दिया साथ ही टोल फ्री नंबर 1098,112 पर भी चर्चा किया। उन्होंने बताया कि आज झारखंड बाल विवाह के मामले में तीसरे स्थान पर आता। इसलिए बाल विवाह को दूर करने हेतु लड़कियों की शादी 18 वर्ष तथा लड़कों की शादी 21 वर्ष के बाद करनी चाहिए। बाल विवाह होने से बच्चों को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक आदि परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम में शोभा कुमारी, तारेषा कुमारी, सुनील कुमार विकास कुमार, पूजा कुमारी, रंजीत कुमार, प्रीति कुमारी, स्नेहा कुमारी सचिन कुमार पूनम कुमारी बहमूनी कुमारी, मोनिका कुमारी आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज