पीरटांड़ में पहुंचे गजराज,फसलों को रौंदा

पीरटांड़( गिरिडीह)--हाथियों के झुंड ने पीरटांड़ में एक बार फिर उत्पात मचाया है।चार हाथियों के झुंड ने पीरटांड़ के कुम्हारलालो पंचायत स्थित बरमसिया में बाजरा के फसल एवं धान को बर्बाद कर दिया।बताते चले कि धान कटनी के समय ही पिछले कई वर्षों से पीरटांड़ में हाथियों का झुंड आता है।ओर काफी उत्पात मचाता है।इधर मंगलवार की देर रात चार हाथी जिसमे दो बड़े ओर दो छोटे हाथी शामिल हैं इन हाथियों ने पहाड़ी के नीचे स्थित खेतो में लगे फसलों को बर्बाद कर दिया।इस दरम्यान हाथियो ने बरमसिया निवासी बरसा सोरेन, रूपलाल बास्के के खेत मे लगे बाजरा की फसल को बुरी तरह बर्बाद कर दिया।वही बिसुलाल सोरेन के खेत मे लगे धान की फसल को भी रौंद दिया।ग्रामीण तालो सोरेन ने बताया कि देर रात हाथियों ने गाँव से दूर खेतो में फसलों को बर्बाद किया फिलहाल गांवों में भय का माहौल बना हुआ है।लोग धान काटने में लगे हुए हैं।  शाम होने से पहले दिन में ही धान की कटाई करने की बात ग्रामीण कह रहे हैं।इस बाबत प्रभारी रोहित कुमार पनोरी एवं वनपाल आशीष मिश्रा ने बताया कि हाथियों के द्वारा फसलों को नुकसान किया गया है।फिलहाल हाथी वही पहाड़ी में है।लोगो को एहतियात बरतने को कहा गया है।वन विभाग नजर बनाए हुए हैं।


Comments

Popular posts from this blog

पीरटांड़ से विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं एक युवा नेता

श्री मद देवी भागवत महायज्ञ सुनने से जन्म जन्म के कष्ट जलकर भष्म हो जाते हैं--महंत नरहरि दास जी महाराज