Posts

Showing posts from September, 2024

प्रखण्ड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन। मुखिया, पंचायत सेवक और पंचायत वीएलई को नरेगा और निर्णय ऐप्प की दी गई जानकारी।

Image
पीरटांड़--पीरटांड़ प्रखण्ड सभागार में शुक्रवार को शुरू हुआ तीन दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में पीरटांड़ के सभी पंचायत के मुखिया,पंचायत सेवक,ओर पंचायत वीएलई शामिल हुए। तीन दिवसीय पप्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन परिचय, प्रशिक्षण का उद्देश्य व उपयोगिता के बारे में बताया गया। प्रशिक्षक के रूप में शामिल मास्टर ट्रेनर सह बिरनी प्रखण्ड के खरखरी मुखिया अभय कुमार रॉय एवं पंचायती राज विभाग के प्रखण्ड समन्वयक सचिन कुमार ने मनरेगा के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। बताया कि अब सारा कार्य पंचायत से ही होगा।जॉब कार्ड बनाने , जॉब कार्ड संबंधित जानकारी, काम व बेरोजगारी भत्ता के लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। वही अंतिम दिन उपस्थित सभी को निर्णय एप्प के संबंध में भी बताया गया।निर्णय एप्प के संबंध में बताया गया की पंचायत की सारी कार्रवाही की रिपॉर्ट ऑनलाइन निर्णय एप्प से होगी।जिसमें पंचायत की बैठक सहित अन्य की फ़ोटो एप्प में ही अपलोड किया जाएगा।बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने कहा कि तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारी के अनुसार सारा का

जबलपुर से पहुंचे संघ के सदस्यों का शाश्वत ट्रस्ट ने किया स्वागत

Image
शिखरजी (गिरिडीह)--जबलपुर से पहुँचे जैन यात्रियों का सोमवार को मधुबन शिखर जी में शाश्वत ट्रस्ट निहारिका में माल्यर्पण कर स्वागत किया गया।स्वागत करने वाले में ट्रस्ट के प्रबंधक संजीव जैन शामिल हैं।जबलपुर से पहुंचे संघ के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि विगत 17 वर्षों से दिगंबर जैन युवा महासंघ जबलपुर मुनि श्री प्रमाण सागर जी के आशीर्वाद से स्पेशल ट्रेन से 1300 यात्री मधुबन आते हैं जिसमें लगभग एक सौ यात्री निशुल्क आते हैं।सारी व्यवस्था संघ की और से की जाती है।मौके पर संघ के अध्यक्ष मनोज जैन,प्रांतीय अध्यक्ष शैलेश जैन,महामंत्री दीपक जैन चौधरी, कोषाध्यक्ष चक्रेश जैन, ट्रस्ट के ए सईदी,गंगाधर ,मुकेश कुमार आदि शामिल थे।हालांकि पहुंचे जैन यात्री एवं ट्रस्ट के प्रबंधक संजीव जैन ने बताया कि मधुबन में बिजली की समस्या बहुत है।

सेकड़ो लोगो ने झामुमो का थामा दामन।बीजेपी के परंपरागत वोट पर जेएमएम की सेंधमारी

Image